अंतरराष्ट्रीय

कनाडा चुनाव: ट्रंप ने मार्क कार्नी को दी जीत की बधाई, दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई?
30-Apr-2025 10:02 AM
कनाडा चुनाव: ट्रंप ने मार्क कार्नी को दी जीत की बधाई, दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को आम चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी है.

कनाडा के प्रधानमंत्री के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया, "प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से बात की."

बयान के मुताबिक़ दोनों नेताओं ने निकट भविष्य में मिलने पर सहमति जताई है.

बयान में कहा गया, "दोनों नेताओं ने कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के आपसी बेहतरी के लिए स्वतंत्र, संप्रभु राष्ट्रों के तौर पर एकसाथ काम करने के महत्व पर सहमति जताई. इस मकसद से, दोनों नेता निकट भविष्य में व्यक्तिगत रूप से मिलने पर सहमत हुए हैं."

बता दें कि कनाडा में सोमवार को आम चुनाव के लिए मतदान किया गया. इस चुनाव में कनाडा की लिबरल पार्टी ने कार्नी के नेतृत्व में जीत हासिल की है. अपनी पार्टी की जीत के तुरंत बाद कार्नी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा था.

उन्होंने कहा था, "राष्ट्रपति ट्रंप हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अमेरिका हम पर अपना अधिकार जमा सके- ऐसा कभी नहीं होगा."

ट्रंप कनाडा को लगातार ट्रेड वॉर की धमकी देते आए हैं और यहां तक कि उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात भी कही. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट