अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ का एक्स अकाउंट भारत में बंद
29-Apr-2025 6:57 PM
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ का एक्स अकाउंट भारत में बंद

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ के एक्स अकाउंट को मंगलवार को भारत में बंद कर दिया गया.

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित करने का फ़ैसला किया था.

इसी के साथ भारत ने अटारी सीमा को बंद और वीज़ा से जुड़ी सुविधाएं भी बंद कर दी.

पहलगाम हमले के बाद बीबीसी को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ़ ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की ओर से उठाए गए कदमों पर जवाब दिया था.

उन्होंने कहा था, ''भारत ने पिछले 24 घंटों में जो किया हम सिर्फ उसका जवाब दे रहे हैं. हम चुपचाप इसे देखते नहीं रह सकते. हमें इसका उसी तरीके और अंदाज़ में जवाब देना था.''

इसके अलावा भी पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने मीडिया में कई बयान दिए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट