अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के पब्लिक ब्रॉडकास्टर सीबीसी न्यूज़ के अनुसार देश के आम चुनावों में लिबरल पार्टी को बहुमत मिलने के आसार हैं.
सीबीसी न्यूज़ ने ये भी कहा है कि 343 सीटों वाली संसद में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा कि नहीं ये साफ़ नहीं हुआ है.
लिबरल पार्टी के मुख्यालय में समर्थकों में काफ़ी जोश दिख रहा है. सीबीसी को रुझानों के बाद पार्टी के एक समर्थक ने कहा, "ये कनाडा के इतिहास में सबसे बड़ा कमबैक है. जब कनाडा को ज़रूरत थी तब कार्नी आगे आए, ये बहुत अहम बात है."
सीबीसी के अनुसार मार्क कार्नी की पार्टी कनाडा में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें जीत सकती है. भले ही उसे पूर्ण बहुमत न मिले.
कनाडा की राजनीति में लिबरल पार्टी बीते कुछ महीनों से काफ़ी दवाब में थी. जस्टिन ट्रू़डो को बीच में इस्तीफ़ा देना पड़ा था.
कुछ महीने पहले तक जिस पार्टी को लगभग ख़त्म हुआ समझा गया था, वो अब चौथी बार सत्ता में आ सकती है.
बीबीसी संवाददाता एंथनी ज़र्कर को लगता है कि लिबरल पार्टी की जीत में डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का भी हाथ रहा है.
उनके मुताबिक ट्रंप ने बार-बार कनाडा को उकसाया और उसे अमेरिका का 51वां राज्य बनने को कहा, इसके कनाडा के मतदाता एकजुट हो गए. (bbc.com/hindi)