अंतरराष्ट्रीय

कनाडा में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू
28-Apr-2025 7:09 PM
कनाडा में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू

कनाडा के आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी, कंज़र्वेटिव पार्टी के पियरे पोलीवियरे, ब्लॉक क्यूबेकॉइस पार्टी के ब्लैंचेट और एनडीपी पार्टी के नेता जगमीत सिंह हैं.

बीते महीने लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने के बाद पूर्व बैंकर मार्क कार्नी ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें चुनावों के लिए तैयारी शुरू करनी पड़ी.

जनवरी में पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से ही कनाडा में कई नेता मतदान कराने की मांग कर रहे थे.

लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा पर लगाए गए टैरिफ़ और ट्रेड वॉर के बाद जल्द चुनाव करवाना कनाडा के लिए मुमकिन नहीं था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट