अंतरराष्ट्रीय

रूस ने यूक्रेन पर हमले के लिए लगभग 150 ड्रोन का इस्तेमाल किया
27-Apr-2025 10:36 PM
रूस ने यूक्रेन पर हमले के लिए लगभग 150 ड्रोन का इस्तेमाल किया

कीव (यूक्रेन), 27 अप्रैल। रूस ने शनिवार रात यूक्रेन में व्यापक ड्रोन हमले किए, जिसमें कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

हमले से एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध समाप्त करने की मंशा पर संदेह जताया था।

दोनेत्स्क के क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय ने बताया कि रविवार सुबह क्षेत्र के कोस्त्यंतिनिव्का पर हवाई हमलों में तीन लोग मारे गए और चार घायल हो गए।

निप्रोपेट्रोव्स्क के गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि क्षेत्र के पावलोहराद शहर में लगातार तीसरी रात हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 14 वर्षीय एक किशोरी घायल हो गई।

ये हमले रूस द्वारा कुर्स्क क्षेत्र के शेष हिस्सों पर नियंत्रण हासिल करने का दावा करने के कुछ घंटों बाद हुए।

यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने ताजा हमलों के लिए 149 ड्रोन का इस्तेमाल किया, जिनमें से 57 को नष्ट कर दिया गया।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने ब्रांस्क के सीमावर्ती क्षेत्र में पांच यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया।

इसने कहा कि क्रीमिया प्रायद्वीप के ऊपर भी तीन यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया। (एपी)


अन्य पोस्ट