अंतरराष्ट्रीय
कनाडा के वैंकूवर में एक कार के भीड़ में घुसने से नौ लोगों की मौत हो गई है. यह घटना भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे लापु लापु दिवस के उत्सव के दौरान हुई.
वैंकूवर पुलिस ने बताया है कि इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है.
घटना में शामिल 30 वर्षीय संदिग्ध को पकड़ लिया गया है.
दक्षिण वैंकूवर में हुई इस घटना के बाद 24 घंटे का सहायता केंद्र स्थापित किया गया है.
इस घटना के पीछे का कारण तो स्पष्ट नहीं है लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह आतंकवादी घटना नहीं है.
घटनास्थल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें पुलिस की कार और एम्बुलेंस दिख रही है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि ये वीडियो सही है या नहीं.
वैंकूवर सिटी काउंसिलर पीटर फ्राई ने बीबीसी से कहा है कि उन्हें इस घटना पर "गहरा दुख हो रहा है. हमारे शहर में इससे पहले ऐसा नहीं हुआ है."
फिलीपींस में हर साल 27 अप्रैल को लापु-लापु दिवस मनाया जाता है. लापु लापु स्पेनिश उप निवेशवाद के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले राष्ट्रीय नायक थे. (bbc.com/hindi)


