अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप बोले- पुतिन नहीं चाहते युद्ध ख़त्म हो, अलग तरीके से निपटना होगा
27-Apr-2025 8:53 AM
ट्रंप बोले- पुतिन नहीं चाहते युद्ध ख़त्म हो, अलग तरीके से निपटना होगा

शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध ख़त्म करना नहीं चाहते.

ट्रंप ने शनिवार को ट्रूथसोशल पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया और कहा कि रूस और यूक्रेन मामले में चाहे वो कितना भी अच्छा युद्धविराम समझौता पेश करें, उनकी आलोचना की जाती है.

शनिवार को कैथलिक धर्मगुरू पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के लिए रोम पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप की मुलाक़ात वहां ज़ेलेंस्की से हुई थी.

सेंटर पीटर्स स्क्वायर में हुई इस छोटी मुलाक़ात की तस्वीरें यूक्रेनी अधिकारियों ने जारी की थीं.

उन्होंने एक बार फिर दावा किया, "ये युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था और मैं राष्ट्रपति होता तो ये कभी नहीं होता."

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले भी ट्रंप ने कहा था कि वो होते तो युद्ध ख़त्म हो चुका होता. बाद में भी उन्होंने ऐसे दावे किए हैं.

इसके कुछ देर बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जानेमाने अख़बार का नाम लेते हुए लिखा, "रूस यूक्रेन मामले में, मैं चाहे जो समझौता पेश करूं, चाहे वो कितना भी अच्छा क्यों न हो, भले ही ये अब तक का सबसे बड़ा समझौता हो, मेरी आलोचना की जाती है."

उन्होंने लिखा, "वो ओबामा (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति) थे जिन्होंने रूस के लिए क्राइमिया को यूक्रेन के हाथों से छीनना संभव बनाया, वो भी बिना एक गोली चलाए."

"ये कोई मज़ाक है. क्या उन्होंने कभी क्राइमिया रूस को देने के लिए ओबामा की आलोचना की? नहीं एक बार भी नहीं. वो केवल ट्रंप की आलोचना करते हैं और इस बेतुके युद्ध से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, बजाय इसके कि मैंने यूक्रेन को हथियार दिए."

इमेज कैप्शन,रोम में डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रितानी पीएम कीएर स्टार्मर के साथ
रूसी हमलों का किया ज़िक्र

इसके साथ ही ट्रंप ने यूक्रेन पर किए गए रूसी हमलों का ज़िक्र किया और लिखा, "इन सबसे अलावा इसकी कोई वजह नहीं कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन रिहाइशी इलाक़ों और शहरों में मिसाइलें दाग़ें, जैसा उन्होंने बीते कुछ दिनों में किया है."

उन्होंने लिखा, "ये देखकर मुझे लगता है कि वो ये युद्ध ख़त्म करना नहीं चाहते, वो बस मुझे अपने साथ कर लेना चाहते हैं. रूस से अलग तरीके से निपटना होगा, बैंकिंग व्यवस्था या फिर सेकंडरी प्रतिबंधों के रास्ते? बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं."

इससे एक दिन पहले ट्रंप ने लिखा था, "कीएव पर हो रहे हमलों से मैं खुश नहीं हूं. ये ज़रूरी नहीं है. व्लादिमीर रुकिए. चलिए शांति समझौते को सफल बनाते हैं."

इधर रूसी राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि राष्ट्रपति पुतिन बिना की शर्त के शांति वार्ता के लिए तैयार हैं.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट