अंतरराष्ट्रीय
ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट में चार लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल
26-Apr-2025 8:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ईरान के बांदर अब्बास शहर के शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए एक विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 500 लोग घायल हो गए हैं.
ईरान के राहत और बचाव संगठन के प्रमुख ने अब तक कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि की है.
घायल हुए लोगों के इलाज के लिए शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इंतजाम किए गए हैं.
ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया है कि दक्षिणी ईरान के शाहिद राजाई पोर्ट पर एक बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है. हालांकि अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
शाहिद राजाई ईरान का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट है. पोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि यहां कई कंटेनरों में विस्फोट हुआ और उसके बाद भयानक आग लग गई.
यहां के सरकारी टेलीविज़न पर आ रही तस्वीरों में घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


