अंतरराष्ट्रीय
ईरान ने की भारत और पाकिस्तान में मध्यस्थता की पेशकश
26-Apr-2025 8:59 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कुछ सख़्त क़दम उठाए हैं. दोनों देशों के रिश्ते अब पहले से ज़्यादा तल्ख हो गए हैं.
इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करके शांति लाने की बात कही है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है, "भारत और पाकिस्तान से ईरान का सदियों पुराना सांस्कृतिक और सभ्यता का संबंध और भाईचारा है. हम इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. इस कठिन समय में तेहरान नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच अच्छे संबंध की मध्यस्थता करने के लिए तैयार है. वह फ़ारसी कवि सादी की सिखाई गई भावना के अनुरूप है."
उन्होंने कविता के माध्यम से उनकी इस भावना का भी ज़िक्र किया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


