अंतरराष्ट्रीय

सिंधु जल संधि को लेकर भारत के फ़ैसले पर पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार ने क्या कहा
24-Apr-2025 11:56 AM
सिंधु जल संधि को लेकर भारत के फ़ैसले पर पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार ने क्या कहा

पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को सीमित करने के भारत के फ़ैसले पर पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार का बयान आया है.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, पाकिस्तान के एक निजी चैनल पर इसहाक़ डार ने कहा कि 'भारत की ओर से की गई घोषणाएं बचकाना और गंभीरता की कमी को दर्शाती हैं.'

"भारत हर घटना के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराता है और अतीत की तरह, इस बार भी ब्लेम गेम पाकिस्तान की तरफ़ डालने की कोशिश की गई है."

उन्होंने कहा है, "बैठक में हम भारत को मुंहतोड़ जवाब देंगे, यह जवाब कम नहीं होगा."

सिंधु जल संधि के बारे में इसहाक़ डार ने कहा कि इसपर भारत के साथ हमारी लंबे समय से समस्या रही है.

इशाक डार का कहना है कि अगर भारत के पास सबूत हैं तो उसे सामने लाना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को चरमपंथी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ दशकों पुराने सिंधु जल संधि को निलंबित करने और पाकिस्तानी नागरिकों को एक मई तक भारत छोड़ देने का आदेश दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट