अंतरराष्ट्रीय

जॉर्डन की सरकार ने मिस्र के सबसे पुराने और सबसे बड़े इस्लामी संगठन ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ पर बैन लगा दिया है.
यह क]दम तब उठाया गया, जब एक हफ़्ता पहले सरकार ने कहा था कि इस इस्लामी संगठन के कुछ सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है, जिन पर रॉकेट और ड्रोन हमलों की साज़िश रचने का शक है.
जॉर्डन के गृह मंत्री माज़िन अल-फ़राया ने एक सम्मेलन में कहा कि ब्रदरहुड के सभी कार्यालय बंद कर दिए जाएंगे और उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और उसकी कोई भी गतिविधि अवैध मानी जाएगी.
जॉर्डन के इस क़दम के बाद ब्रदरहुड की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि कथित हमले की साज़िश से किसी भी तरह का संबंध होने से ब्रदरहुड ने इनकार किया है.
यह साफ़ नहीं है कि इस बैन का समूह की राजनीतिक शाखा इस्लामिक एक्शन फ्रंट पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
एक्शन फ्रंट जॉर्डन की संसद में सबसे बड़ा विपक्षी समूह है. (bbc.com/hindi)