अंतरराष्ट्रीय

कौन हैं वेटिकन सिटी के कार्यवाहक प्रमुख कार्डिनल केविन फ़ेरेल?
22-Apr-2025 11:40 AM
कौन हैं वेटिकन सिटी के कार्यवाहक प्रमुख कार्डिनल केविन फ़ेरेल?

सोमवार को पोप फ़्रांसिस के निधन की घोषणा के बाद कार्डिनल केविन फ़ेरेल ने वेटिकन के कार्यवाहक प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली.

फ़ेरेल पोप फ़्रांसिस के शोक कार्यक्रमों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

कार्डिनल केविन फ़ेरेल का जन्म साल 1947 में आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुआ था.

उन्होंने स्पेन के सलामांका यूनिवर्सिटी और रोम के पोंटिफ़िकल ग्रेगोरियन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की.

उन्होंने दुनिया के कई हिस्सों में चर्चों में सेवाएं दी हैं. 77 वर्षीय फ़ेरेल ने अमेरिका में 30 से ज़्यादा सालों तक चर्चों में काम किया.

साल 2007 में फ़ेरेल को डलास का बिशप नियुक्त किया गया था.

साल 2016 में पोप फ़्रांसिस ने उन्हें वेटिकन के नए विभाग का प्रमुख बनाया और उन्हें कार्डिनल का दर्जा भी दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट