अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में चिकित्सकों की मौत पर इसराइली रिपोर्ट को फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट ने बताया 'झूठ से भरा'
21-Apr-2025 7:19 PM
ग़ज़ा में चिकित्सकों की मौत पर इसराइली रिपोर्ट को फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट ने बताया 'झूठ से भरा'

फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने अपने पैरामेडिक्स पर हुए घातक हमले के संबंध में इसराइली सेना की रिपोर्ट को "झूठ से भरा" बताया है.

इसराइली सेना ने कहा था कि पिछले महीने ग़ज़ा में इमरजेंसी सेवा के 15 चिकित्सकों की मौत "ग़लतफहमी" की वजह से हुई थी.

सेना ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संबंधित यूनिट के डिप्टी कमांडर को "पूछताछ के दौरान अधूरी और ग़लत रिपोर्ट देने के कारण" बर्खास्त कर दिया गया है.

इसपर पीआरसीएस की प्रवक्ता ने इसराइली सेना की रिपोर्ट को "अमान्य" बताया है.

उन्होंने कहा, " यह रिपोर्ट फील्ड कमांड में हुई एक व्यक्तिगत ग़लती को उचित ठहराती है और ज़िम्मेदारी से पीछा छुड़ाती है, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है."

इससे पहले 23 मार्च को पीआरसीएस एम्बुलेंस के एक काफिले, एक संयुक्त राष्ट्र कार और एक दमकल ट्रक पर इसराइली सेना की ओर से की गई गोलीबारी में 14 इमरजेंसी सेवा के वर्कर और एक संयुक्त राष्ट्र कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट