अंतरराष्ट्रीय

ऑल इंडिया कैथोलिक यूनियन ने पोप फ़्रांसिस के निधन पर जताया दुख
21-Apr-2025 7:17 PM
ऑल इंडिया कैथोलिक यूनियन ने पोप फ़्रांसिस के निधन पर जताया दुख

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस के निधन पर इवेंजेलिकल फे़लोशिप ऑफ़ इंडिया और ऑल इंडिया कैथोलिक यूनियन ने शोक जताया है.

शोक संदेश में कहा गया है, "इवेंजेलिकल फे़लोशिप ऑफ़ इंडिया पोप फ्रांसिस के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है."

"अपने पूरे कार्यकाल के दौरान पोप ने गरीबों और हाशिए पर रहने वालों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता दिखाई. उन्होंने विश्व नेताओं से आह्वान किया कि वे आर्थिक असमानता, जलवायु परिवर्तन और प्रवासियों की पीड़ा को साहस और करुणा के साथ दूर करने की दिशा में काम करें."

बयान में कहा गया है, "हम इस दुख की घड़ी में अपने कैथोलिक बहनों और भाइयों के साथ खड़े हैं."

ऑल इंडिया कैथोलिक यूनियन ने भी पोप फ़्रांसिस के निधन पर प्रेस वक्तव्य जारी कर शोक जताया है.

बयान में कहा गया, "हम एक ऐसे मार्गदर्शक को याद करेंगे जिसने हमारे लिए दुनिया के लिए ईसा मसीह के प्रेम को फिर से परिभाषित किया. सबसे बढ़कर, हमने आम लोगों का दोस्त, गरीबों का दोस्त खो दिया है."

"कैथोलिक समुदाय को उम्मीद होगी कि उनके उत्तराधिकारी पोप फ्रांसिस की ओर से शुरू किए गए और लागू किए गए सुधारों को आगे बढ़ाएंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट