अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताओं से है ये उम्मीद
21-Apr-2025 10:50 AM
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताओं से है ये उम्मीद

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने कहा है कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताएं आसान नहीं होंगी. लेकिन उन्होंने दोनों देशों के बीच अच्छे सहयोग की शुरुआत की उम्मीद जताई है.

हान ने बताया कि दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्री और उद्योग मंत्री 24 अप्रैल को सुबह 8 बजे अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीयर से मुलाकात करेंगे.

उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया की कोशिश रहेगी कि अमेरिका के साथ मिलकर शांति और गंभीरता से बातचीत की जाए ताकि दोनों देशों के लिए फायदेमंद हल निकाला जा सके.

हान ने कहा, "अमेरिका के साथ बातचीत की प्रक्रिया आसान नहीं होगी और मुझे पता है कि इस प्रक्रिया को लेकर लोगों में उम्मीदें भी हैं और चिंताएं भी."

ये बात उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर दक्षिण कोरियाई सरकारी अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में कही.

अप्रैल में अमेरिका ने दुनिया भर के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ का एलान किया था. उसके बाद से कई देश अमेरिका केस साथ ट्रेड के मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट