अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के कई तटीय इलाकों में उठी बड़ी लहरें, 5 लोगों की मौत
20-Apr-2025 8:40 AM
ऑस्ट्रेलिया के कई तटीय इलाकों में उठी बड़ी लहरें, 5 लोगों की मौत

ऑस्ट्रेलिया के कई तटीय हिस्सों में विशाल लहरों की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया स्टेट्स के तटों से दो अन्य लोग लापता हैं.

शनिवार को दक्षिणी न्यू साउथ वेल्स में टाथरा के पास पानी में एक व्यक्ति का शव मिला.

इससे एक दिन पहले यहां अलग-अलग घटनाओं में एक 58 वर्षीय मछुआरे और दो अन्य लोग मृत पाए गए थे. वहीं बचाव दल सिडनी के पास पानी में बह गए एक व्यक्ति की तलाश कर रहा है.

शुक्रवार को विक्टोरिया के सैन रेमो में कुछ लोग समुद्र में बह गए. उनमें से एक महिला डूब गई और और एक व्यक्ति लापता है.

विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने कहा, "एक महिला तट पर वापस आने में सफल रही, लेकिन दूसरी महिला और पुरुष वापस तट पर नहीं पहुंच पाए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट