अंतरराष्ट्रीय

ईस्टर तक पुतिन की युद्धविराम की घोषणा के बाद ज़ेलेंस्की ने क्या कहा?
20-Apr-2025 8:39 AM
ईस्टर तक पुतिन की युद्धविराम की घोषणा के बाद ज़ेलेंस्की ने क्या कहा?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है. ज़ेलेंस्की ने ये पोस्ट रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से ईस्टर तक युद्धविराम की घोषणा के बाद किया है.

अपने पोस्ट में ज़ेलेंस्की ने लिखा है कि "यूक्रेन के आसमान में दिख रहे रूसी ड्रोन ईस्टर और मानव जीवन के प्रति पुतिन का असली रवैया दिखाते हैं."

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लिखा, "मुझे अभी कमांडर-इन-चीफ़ ऑलेक्ज़ेंडर सिर्स्की से एक रिपोर्ट मिली है."

उन्होंने बताया, "आज, हमारे सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र के इलाके़ में अपनी गतिविधि जारी रखी और अपनी स्थिति बनाए रखी. बेलगोरोद क्षेत्र में हमारे सैनिक आगे बढ़े हैं और हमारे नियंत्रण क्षेत्र का विस्तार किया है."

ज़ेलेंस्की ने आगे लिखा, "मानव जीवन के साथ खेलने के पुतिन के एक और प्रयास के तौर पर- इस समय पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी है."

ज़ेलेंस्की ने दावा किया कि शाम 5 बजकर 15 मिनट पर यूक्रेन के आसमान में रूसी हमलावर ड्रोन देखे गए.

उन्होंने लिखा, "यूक्रेनी एयर डिफेंस और एविएशन ने हमारी रक्षा के लिए पहले ही काम शुरू कर दिया है. हमारे आसमान में रूसी ड्रोन ईस्टर और मानव जीवन के प्रति पुतिन का असली रवैया दिखाते हैं."

बता दें कि इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईस्टर पर युद्धविराम की घोषणा की थी.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि रूस शनिवार की शाम 6 बजे (मॉस्को के समयानुसार 6 बजे और भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे) से रविवार की आधी रात तक के लिए सभी सैन्य अभियान रोक रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट