अंतरराष्ट्रीय
ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते पर बातचीत का दूसरा दौर शुरू
19-Apr-2025 6:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच दूसरे दौर की बातचीत शुरू हो गई है.
पहले दौर की वार्ता ओमान में हुई जिसके बाद दूसरे दौर की बातचीत इटली की राजधानी रोम में मौजूद ओमान के दूतावास में हो रही है.
दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की ये बातचीत ओमान के विदेश मंत्री हम्माद अल-बुसैदी की मध्यस्थता में हो रही है.
जहां अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ और ईरान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची कर रहे हैं.
दोनों देशों के बीच पहले दौर की बातचीत 12 अप्रैल को ओमान की राजधानी मस्कट में हुई थी. इस वार्ता को दोनों देशों ने रचनात्मक बताया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे