अंतरराष्ट्रीय
हमास ने इसराइल के नए युद्धविराम प्रस्ताव को किया अस्वीकार, बताया ये कारण
18-Apr-2025 9:18 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हमास ने इसराइल के नए युद्धविराम प्रस्ताव को औपचारिक रूप से अस्वीकार कर दिया है.
समूह ने कहा कि वो ऐसे समझौते पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं, जिसमें सभी बचे हुए बंधकों की रिहाई के बदले युद्ध समाप्त किया जाए और फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाए.
हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या ने अपना बयान वीडियो के जरिए जारी किया.
इसमें हय्या ने कहा कि हम ऐसे किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे, जिसमें कि इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का राजनीतिक एजेंडा पूरा होता हो.
इसराइल के नए समझौते में दस बंधकों की रिहाई के बदले 45 दिन के युद्धविराम की बात है.
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ घंटे पहले किए गए इसराइल के हवाई हमले हमले में 37 लोगों की मौत हो गई.
हालांकि, इसराइली सेना ने मामले पर अभी कुछ नहीं कहा है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे