अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- अमेरिकी विशेष दूत फैला रहे हैं रूसी नैरेटिव
18-Apr-2025 8:37 AM
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- अमेरिकी विशेष दूत फैला रहे हैं रूसी नैरेटिव

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ 'रूसी नैरेटिव फैला' रहे हैं.

हाल ही में फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में विटकॉफ़ ने कहा था कि रूस और यूक्रेन की जंग उन पांच इलाक़ों पर निर्भर है, जिनके अधिकतर हिस्से पर रूस का क़ब्ज़ा है.

स्टीव विटकॉफ़ ने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ करीब पांच घंटे तक चली बैठक के बाद ये बात कही थी.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि मुझे लगता है कि विटकॉफ़ ने रूसी पक्ष लेने की रणनीति अपना ली है.

उन्होंने कहा, "यह वास्तव में खतरनाक है, क्योंकि जानबूझकर या अनजाने में वह रूसी नैरेटिव फैला रहे हैं."

विटकॉफ़ पूर्वी यूक्रेन में स्थित जेपोरिजिया, दोनेत्स्क, खे़रसोन और लुहांस्क की बात कर रहे हैं. इन क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों पर रूस का क़ब्ज़ा है.

वहीं, पांचवां क्षेत्र क्राइमिया है, जिस पर रूस ने 2014 में क़ब्ज़ा कर लिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट