अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "रूस-यूक्रेन युद्ध मेरा नहीं है, फिर भी मैं इसे रोकने की कोशिश में हूं"
15-Apr-2025 9:02 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के पीछे पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया है.

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा है, "रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध मेरा नहीं, बाइडन का है. मेरे कार्यकाल में इस युद्ध को रोकने में कोई परेशानी नहीं हुई थी और हर किसी ने आपके राष्ट्रपति का सम्मान किया."

उन्होंने कहा है कि उनका इस युद्ध से कुछ लेना देना नहीं है लेकिन वो इस युद्ध को समाप्त करने और मौतों को रोकने के लिए काम कर रहे हैं.

ट्रंप ने लिखा है, "राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और कपटी बाइडन ने इस युद्ध के शुरू होने में बहुत बुरी भूमिका निभाई है, इसे शुरू होने से रोकने के कई तरीके थे. लेकिन यह अब हो चुका है. अब हमें इस युद्ध को रोकना है और जल्दी रोकना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट