अंतरराष्ट्रीय
सूडान में विद्रोहियों का शरणार्थी कैंप पर हमला, 400 की मौत,दानाई नेस्टा कुपेम्बा, बीबीसी न्यूज़
15-Apr-2025 8:52 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
संयुक्त राष्ट्र ने 'भरोसेमंद सूत्रों' के हवाले से कहा है कि सूडान में विद्रोहियों ने एक शरणार्थी शिविर पर हमला कर, 400 से अधिक लोगों को मार दिया है.
यूएन के मुताबिक हमला सूडान में सक्रिय विद्रोही गुट रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स (आरएसएफ़) ने किया है.
पिछले सप्ताह आरएसएफ़ ने अल-फ़शर शहर के आसपास मौजूद शरणार्थियों के शिविरों पर भी ज़मीनी और हवाई हमला किया था.
सूडान में विद्रोही गुट आरएसएफ़ और सूडान की सेना के बीच दारफुर पर कब्ज़े के लिए जंग छिड़ी हुई है. दोनों के बीच अप्रैल 2023 से सत्ता को लेकर ख़ूनी संघर्ष चल रहा है. इसके कारण लाखों लोग अपना घरबार को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार और शनिवार के बीच 148 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. यूएन ने यह चेतावनी भी दी है कि मरने वालों की संख्या और ज़्यादा भी हो सकती है.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे