अंतरराष्ट्रीय

जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ार में शुक्रवार को गिरावट देखी गई, जबकि चीन और ताइवान के शेयर बाज़ार में मामूली बढ़त दिखी.
जापान के निक्केई 225 में 4.5% की गिरावट, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.7%, हांगकांग के हैंग सेंग में 0.7%, ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 में 1.6% की गिरावट दर्ज की गई.
जबकि, चीन और ताइवान के शेयर बाज़ार में मामूली बढ़त देखी गई. हालांकि, इनके शुरुआती कारोबार में पहले गिरावट देखी गई थी. फ़िलहाल, चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.1% और ताइवान के ताईएक्स में 0.2% की बढ़त दर्ज की गई है.
इससे पहले, गुरुवार को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के ये शेयर बाज़ार बढ़ोतरी के साथ बंद हुए थे.
वहीं, अमेरिका के शेयर बाज़ार की बात करें, तो गुरुवार को वॉल स्ट्रीट के तीन प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे.
एसएंडपी 500 में गुरुवार को 3.5% की गिरावट, डॉव जोन्स इंडस्ट्रीयल एवरेज में 2.5% और नैस्डैक कंपोजिट में 4.3% की गिरावट देखी गई थी. (bbc.com/hindi)