अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका: न्यूयॉर्क की हडसन नदी में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, 6 यात्रियों की मौत
11-Apr-2025 8:40 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार को हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 6 यात्रियों की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में पर्यटकों का एक परिवार था. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि पांच लोगों का ये परिवार स्पेन से था, जबकि छठा व्यक्ति पायलट था.
न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. जब तक मृतकों के परिवारों को सूचित नहीं किया जाता, पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की जाएगी.
इस दुर्घटना का जो वीडियो फ़ुटेज सामने आया है, उसमें हेलीकॉप्टर आसमान से उल्टा गिरते हुए हडसन नदी में क्रैश होता नज़र आ रहा है. हेलीकॉप्टर ने डाउनटाउन स्काईपोर्ट से उड़ान भरी थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे