अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने ट्रंप के टैरिफ़ और आर्थिक अनिश्चितता के सामने एकजुट होने की चीन की अपील को ख़ारिज कर दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के लिए अपने एक लेख में, ऑस्ट्रेलिया में चीन के राजदूत शाओ चिन ने लिखा, "नई परिस्थितियों में, चीन ऑस्ट्रेलिया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार है."
वहीं रिचर्ड मार्ल्स ने ऑस्ट्रेलिया के नाइन न्यूज़ से कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम चीन के साथ जाएंगे."
उन्होंने कहा, "हम अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध नहीं देखना चाहते हैं, इसके बजाए हमारा ध्यान इन दोनों शक्तियों से इतर हमारे व्यापार में विविधता लाने पर है."
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 125 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा दिया है. वहीं, दुनिया के बाकी देशों के लिए उन्होंने टैरिफ़ पर 90 दिनों की 'रोक' लगाई दी.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि अमेरिका के टैरिफ़ का सामना करने के लिए चीन को अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते मज़बूत करने चाहिए. (bbc.com/hindi)