अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप का टैरिफ़ वॉर, चीन और यूरोपीय संघ ने कैसे जवाब दिया?
10-Apr-2025 8:32 AM
ट्रंप का टैरिफ़ वॉर, चीन और यूरोपीय संघ ने कैसे जवाब दिया?

यूरोपीय संघ ने अमेरिका पर नए टैरिफ़ लगाने के पक्ष में मतदान किया है. ये टैरिफ़ तीन चरणों में साल भर लागू होंगे, जो 15 अप्रैल से शुरू होंगे.

यह फै़सला 20.9 अरब यूरो मूल्य के सामान को प्रभावित करेगा.

वहीं ट्रंप की ओर से 104 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाए जाने के बाद भी चीन पीछे हटने से इनकार कर रहा है और ज़वाब में उसने अमेरिकी सामानों पर 84 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा दिया है.

चीन ने पहले ही विश्व व्यापार संगठन में शिकायत दर्ज करा दी है कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानूनों का उल्लंघन कर रहा है.

ट्रंप के इस फ़ैसले और फिर चीन के जवाबी टैरिफ़ के बाद दुनिया भर के मार्केट में इसका असर दिखा. बुधवार को यूरोपीय बाज़ार 2.1-2.5 फ़ीसदी की गिरावट के साथ खुले.

चीन के इस जवाबी टैरिफ़ के थोड़ी देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "ये अपनी कंपनियों को अमेरिका में लाने का बेहतरीन समय है, जैसे एप्पल और दूसरी कंपनियां कर रही हैं. ऐसा आप करोगे तो आप पर ज़ीरो टैरिफ़ लगेगा और तुरंत सभी तरह के अप्रूवल मिलेंगे. इंतज़ार ना करें, फ़ौरन क़दम उठाएं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट