अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप के टैरिफ़ एलान के बाद चीन ने अमेरिका से टैरिफ़ वापिस लेने की अपील
03-Apr-2025 10:42 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका से अपील की है कि वो इन एकतरफ़ा लगाए गए टैरिफ़ को तुरंत वापिस ले और अपने साझेदारों के साथ मिलकर बातचीत के जरिए ट्रेड से जुड़े विवादों का सही समाधान निकाले.
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "चीन इस फ़ैसले का कड़ा विरोध करता है और अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए मज़बूत कदम उठाएगा."
इससे पहले चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ़ पर टिप्पणी की.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि ट्रंप ट्रेड को एक 'बदले की लड़ाई' बना रहे हैं.
ट्रंप के टैरिफ़ के एलान का सबसे ज्यादा असर चीन पर हुआ है क्योंकि अब सभी चीनी सामानों पर 34 फ़ीसदी और टैरिफ़ लगा दिया गया है.
इससे पहले अमेरिका ने चार मार्च को चीन से आने वाले सामान पर 20 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे