अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका में हज़ारों सरकारी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, दफ़्तर पहुंचे लोगों को गेट पर रोका
02-Apr-2025 8:35 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका में फेडरल स्वास्थ्य कर्मियों की छंटनी शुरू हो गई है. इस छंटनी के बारे में कर्मचारियों को मंगलवार को तब पता चला जब उन्हें ऑफिस के गेट पर ही रोक दिया गया.
इन छंटनियों में कई शीर्ष अधिकारी शामिल थे.
अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर ने पिछले हफ्ते ही घोषणा थी कि 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से 3,500 कर्मचारियों को निकालने की योजना है.
वहीं, यूनाइटेड स्टेट्स सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) से 2,400 कर्मियों की छंटनी होनी है. इसके अलावा प्रशासन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान से भी 1,200 कर्मचारियों को निकालना है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे