अंतरराष्ट्रीय

-टॉम बैटमेन और सोफ़िया फ़रेरा सैंटोस
अमेरिका ने कहा है कि ग़ज़ा के संघर्ष से जुड़े सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करना चाहिए.
ये बयान इसराइली सेना के हमले में 15 लोगों के मारे जाने के बाद आया है. मरने वालों में एक सहायक चिकित्सक, नागरिक सुरक्षा कर्मी और एक सयुंक्त राष्ट्र का अधिकारी शामिल थे.
इन मौतों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "ग़ज़ा में जो कुछ भी हो रहा है, वह हमास की वजह से हो रहा है.”
उधर संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि 23 मार्च को हुए सिलसिलेवार हमलों में पांच एंबुलेंसों, एक दमकल गाड़ी और एक यूएन की गाड़ी को निशाना बनाया गया.
इसराइली सेना ने क्या कहा
इसराइली सेना का दावा है कि उन्हीं वाहनों को निशाना बनाया गया है जो बिना हेडलाइट या आपातकालीन संकेतों के चलाए जा रहे थे.
सेना ने कहा है कि इन हमलों में हमास का सदस्य और कुछ अन्य लड़ाके भी मारे गए हैं.
हमलों के बाद शवों को इकट्ठा कर रेत में दफनाने के बारे में सेना ने कोई बयान नहीं दिया है. (bbc.com/hindi)