अंतरराष्ट्रीय
भूकंप प्रभावित म्यांमार में मरने वालों की संख्या 2 हज़ार के पार, जारी है बचाव अभियान
01-Apr-2025 8:32 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सोमवार को भी बचाव कार्य जारी है. म्यांमार की सैन्य सरकार के मुताबिक़ यहां मरने वालों की संख्या 2 हज़ार के पार जा चुकी है.
म्यांमार की सैन्य सरकार ने बताया कि भूकंप के कारण 2,056 लोगों की मौत हुई है. 3,900 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 270 लोग अभी भी लापता हैं.
याद दिला दें कि म्यांमार से जानकारी पाना मुश्किल है क्योंकि यहां के सैन्य नेतृत्व का राष्ट्रीय आपदाओं से हुए नुकसान के पैमाने को दबाने का इतिहास रहा है.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने म्यांमार में भूकंप से निपटने के लिए 80 लाख डॉलर की सहायता की अपील की है.
संगठन के एक प्रवक्ता ने बताया है कि म्यांमार के अस्पताल भी भूकंप से प्रभावित हुए हैं, वहीं घायलों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पतालों पर काफ़ी दबाव भी है.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे