अंतरराष्ट्रीय

अवैध प्रवासन से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 40 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
31-Mar-2025 11:13 AM
अवैध प्रवासन से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 40 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

-मार्क ईस्टन & हैरिसन जॉन्स

अवैध प्रवासन के ख़तरे से निपटने के लिए ब्रिटेन में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में 40 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर इस मौके़ पर लोगों की तस्करी करने वाले गिरोहों को रोकने और देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे.

सोमवार से शुरू हो रहा यह सम्मेलन अपनी तरह का ऐसा पहला सम्मेलन माना जा रहा है.

इस सम्मेलन का मकसद अवैध प्रवासन का समाधान निकालना और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है.

प्रवासन का मुद्दा ब्रिटेन सरकार के लिए बहुत अहम है.

विपक्षी पार्टियां कंज़र्वेटिव और रिफॉर्म यूके इस समस्या से सही तरीके से निपटने में नाकाम रहने का आरोप सत्ताधारी लेबर पार्टी पर लगा रही हैं.

बैठक से पहले, ब्रितानी सरकार ने घोषणा की है कि मानव तस्करी को रोकने और इस अपराध में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए 33 मिलियन पाउंड खर्च किए जाएंगे.

इस सम्मेलन में वियतनाम, अल्बानिया और इराक जैसे देशों के अधिकारी भाग लेंगे, जहां से बड़ी संख्या में प्रवासी ब्रिटेन आते हैं.

इसके अलावा, फ्रांस, चीन और अमेरिका के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट