अंतरराष्ट्रीय
@DRSJAISHANKAR
म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत ने उन्हें मदद भेजी है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को ये जानकारी दी.
एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "म्यांमार के लोगों के लिए पहली खेप के रूप में तात्कालिक मानवीय सहायता भेजी गई."
उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना का सी-130 कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, फूड पैकेट और किचन सेट ले जा रहा है.
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि विमान में एक सर्च और रेस्क्यू टीम के अलावा मेडिकल टीम भी है.
एस जयशंकर ने कहा कि हम स्थिति पर नज़र बनाए रखेंगे और आगे भी सहायता भेजी जाएगी.
म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप के कारण अब तक कम से कम 144 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 732 लोग घायल हुए हैं.
शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने तबाही मचा दी है. (bbc.com/hindi)


