अंतरराष्ट्रीय

जंग रोकने के लेकर अमेरिका और रूस के अधिकारियों के बीच वार्ता के बीच रूस ने यूक्रेन पर कई मिसाइलें दागीं जिनमें दर्जनों घायल हुए हैं.
यह हमला सोमवार को किया गया था. इसके कारण सूमी शहर में दर्जनों लोग घायल हो गए.
इस मामले में, यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सीबिहा ने कहा कि रूस को “शांति को लेकर किए जाने वाले खोखले दावों” के बजाए पहले इन हमलों को रोकना चाहिए."
अमेरिका और रूस के बीच सोमवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में ताज़ा दौर की बातचीत हुई. इसका मकसद रूस और यूक्रेन जंग को रोकना है.
वैसे इस बातचीत का एजेंडा था कि यूक्रेन के लिए साल 2022 के अनाज समझौते को बहाल कर दिया जाएगा, जिसके तहत यूक्रेन काला सागर क्षेत्र से अनाज का निर्यात कर सकेगा.
इसके बदले में, रूस को पश्चिम की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों से ढील दी जाएगी.
रूस और अमेरिका के बीच 12 घंटों से बातचीत जारी है. रूसी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार को एक साझा बयान जारी किया जाएगा.
व्हाइट हाउस के एक सूत्र ने सोमवार को रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी से कहा था कि रियाद में जारी बातचीत “बहुत अच्छी” हो रही है. उम्मीद है कि निकट भविष्य में “एक सकारात्मक घोषणा” हो सकती है.
यूक्रेन और अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सऊदी अरब में मिलेगा. इस दौरान रूस और अमेरिका के बीच समझौते को लेकर जारी बातचीत के आगे की बात होगी. यह जानकारी यूक्रेन के नेशनल ब्रॉडकास्टर सस्पाइन ने दी. (bbc.com/hindi)