अंतरराष्ट्रीय

-जॉर्ज राइट और जैक़लीन हॉवर्ड
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए होने वाले समझौते के मामले में ‘कुछ मुद्दों’ पर सहमति बन गई है.
यह जानकारी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर दी.
उन्होंने लिखा, “मैं मंगलवार की सुबह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में जारी युद्ध से जुड़े मामलों पर बातचीत करूंगा. वैसे समझौते को लेकर ‘कुछ मुद्दों’ पर सहमति बन गई है, मगर कई बाकी हैं.”
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर ट्रंप ने लिखा, “हज़ारों युवा सैनिकों समेत कई लोग मारे जा चुके हैं. हर सप्ताह दोनों ही तरफ़ 2500 सैनिकों की मौत हो रही है. यह अब ख़त्म होना चाहिए.”
“मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ फ़ोन पर होने वाली बातचीत को लेकर उत्सुक हूं.”
इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रंप ने रिपोर्टर्स से कहा था, “हम यह देख रहे हैं कि क्या हम एक शांति समझौता, एक युद्ध विराम कर सकते हैं. और मुझे लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं.”
सोमवार रात को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस पर युद्ध को लंबा खींचने का आरोप लगाया था. (bbc.com/hindi)