अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका में 15 साल बाद पहली बार इस तरह से दी गई मौत की सज़ा
08-Mar-2025 8:36 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के एक शख्स को मौत की सज़ा दी गई है जो अपनी पूर्व प्रेमिका के माता-पिता की हत्या के मामले में दोषी पाए गए थे.
इस मामले में सिगमॉन को फायरिंग स्क्वॉड ने शुक्रवार को गोली मारी. ये पिछले 15 साल में पहली बार हुआ है कि फायरिंग स्क्वॉड ने किसी को मारा है.
सिगमॉन (67) ने अपनी पूर्व प्रेमिका के अपहरण से पहले 2001 में उनके माता-पिता की हत्या बेसबॉल बैट से कर दी थी.
ब्रैड सिगमॉन ने फायरिंग स्क्वॉड से उन्हें मारने का अनुरोध किया था.
अमेरिका में मौत की सज़ा पा चुके शख़्स को अपनी मौत चुनने के लिए तीन विकल्प दिए जाते हैं. पहला, घातक इंजेक्शन. दूसरा, इलेक्ट्रिक कुर्सी. तीसरा, फायरिंग स्क्वॉड.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे