अंतरराष्ट्रीय

पेरिस के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन की पटरियों पर मिला द्वितीय विश्व युद्ध का बम
07-Mar-2025 5:43 PM
पेरिस के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन की पटरियों पर मिला द्वितीय विश्व युद्ध का बम

पेरिस के गारे डू नॉर्ड स्टेशन पर यूरोस्टार और स्थानीय ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि पास में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम पाया गया है. हालांकि ये फटा नहीं था.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह बम सेंट-डेनिस क्षेत्र में "पटरियों के बीच में" मिला है.

लंदन और पेरिस के बीच सेवाएं रद्द होने के कारण यूरोस्टार ने कहा, "कृपया अपनी यात्रा की तारीख बदलकर कोई अन्य यात्रा तारीख चुनें."

यात्रियों को से कहा गया है कि अगली सूचना तक सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

यह स्टेशन यूरोप का सबसे व्यस्त स्टेशन है और हर दिन 6 लाख से ज़्यादा यात्रियों को सेवा देता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट