अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान में एक चरमपंथी हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ने में मदद करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के धन्यवाद देने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने प्रतिक्रिया दी है.
एक्स पर एक लंबी पोस्ट में शहबाज़ शरीफ़ ने लिखा, “इस पूरे इलाक़े में काउंटर टेररिज़्म की कोशिशों में पाकिस्तान की निभाई गई भूमिका और मदद की तारीफ़ करने के लिए मैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करता हूं.”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने हाल ही में आईएसकेपी के शीर्ष कमांडर शरीफ़ुल्लाह की हालिया गिरफ़्तारी में मदद की थी. वह अफ़ग़ानिस्तान के नागरिक हैं.
पाकिस्तानी पीएम ने बताया कि शरीफ़ुल्लाह की गिरफ़्तारी अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर चलाए गए एक विशेष अभियान में की गई.
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि काउंटर टेररिज़्म में पाकिस्तान बड़ी भूमिका निभाता रहा है और इसमें अब तक उसके 80 हज़ार नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.
उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करना जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.
इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया और इस दौरान पाकिस्तान को धन्यवाद बोला.(bbc.com/hindi)