अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की संसद (कांग्रेस) के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया है, उनका यह संबोधन क़रीब दो घंटे तक चला.
दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने पहली बार कांग्रेस को संबोधित किया है.
उनके भाषण के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैःं
1. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कई पसंदीदा विषयों पर बाद की, इनमें अमेरिकी इमिग्रेशन पॉलिसी, टैरिफ़, यूक्रेन और क़ानून व्यवस्था शामिल थी.
2. उन्होंने कहा कि उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की एक चिट्ठी मिली है जिससे संकेत मिलता है कि वह अमेरिका के साथ खनिज समझौते के लिए तैयार हैं. पिछले सप्ताह ओवल ऑफ़िस में दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक के बाद अमेरिका ने यूक्रेन सैन्य मदद पर रोक लगा दी थी.
3-ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था थोड़ी मुश्किलों से होकर गुज़रेगी, क्योंकि उनका प्रशासन कनाडा, मेक्सिको, चीन और अन्य देशों से आने वाले सामन पर टैरिफ़ लगाने जा रहा है. इसे उन्होंने संक्रमण काल कहा.
4. ट्रंप ने फिर दोहराया कि ग्रीनलैंड अमेरिका में शामिल होकर रहेगा और उनका प्रशासन इसे किसी न किसी तरह अंजाम देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.
5.ट्रंप के भाषण के दौरान एक तरफ़ जहां हर घोषणा के बाद उपराष्ट्रपति और स्पीकर समेत सभी रिपब्लिकन सदस्य खड़े होकर ताली बजा रहे थे और नारे लगा रहे थे, वहीं डेमोक्रट सदस्य तख़्तियां लिए प्रदर्शन करते हुए नारे लगा रहे थे “मस्क स्टील्स, प्रोटेक्ट वेटेरन, सेव मेडिकेड.”
ट्रंप के भाषण शुरू होते ही प्रदर्शन के लिए उठ खड़े हुए और अपनी सीट पर बैठने से इनकार करने वाले डेमोक्रेट सांसद अल ग्रीन को रिपब्लिकन स्पीकर ने सदन से बाहर निकाला.
6.ट्रंप का भाषण ख़त्म होने से पहले की कुछ डेमोक्रेट सदस्य सदन छोड़कर चले गए, ख़ासकर जब ट्रंप ने यूक्रेन की बात छेड़ी.
7.ट्रंप ने दो अप्रैल से भारत समेत अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने की घोषणा की. उन्होंने मेक्सिको और कनाडा पर 25% प्रतिशत टैरिफ़ लागू करने की घोषणा की थी.
8. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान अपने ऊपर हुए हमले का भी ज़िक्र किया.
9. ट्रंप ने अमेरिका में अंडों की बढ़ती कीमतों का ज़िक्र किया और कहा कि वो महंंगाई को नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे.
10. सदन की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में ट्रंप की पत्नी और बेटियां और राष्ट्रपति के क़रीबी सहयोगी अरबपति एलन मस्क भी मौजूद थे. इस दौरान मंगल ग्रह पर अमेरिकी झंडा फहराने की ट्रंप की बात की एलन मस्क ने सराहना की. (bbc.com/hindi)