अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीज़ा और अमेरिकी कर्ज़ पर क्या कहा
05-Mar-2025 11:27 AM
ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीज़ा और अमेरिकी कर्ज़ पर क्या कहा

अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीज़ा की अपनी हालिया नीति की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस आमदनी से कर्ज़ किया जाएगा.

उन्होंने कहा,"बीते 24 सालों में जो नहीं किया गया, मैं संघीय बजट को संतुलित करना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, “हमने गोल्ड कार्ड के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है, जिसकी जल्द ही 50 लाख डॉलर में बिक्री शुरू की जाएगी.”

ट्रंप ने आप्रवासियों पर निशाना साधा और कहा, “एक तरफ़ हम अपराधियों, कातिलों, तस्करों और बाल यौन शोषण करने वालों को बाहर करेंगे र जहीन, मेहनती और नौकरी पैदा करने वाले लोगों को लाएंगे. ये बहुत सारी मुद्रा देने जा रहे हैं और हम इस धन से अपना कर्ज़ कम करेंगे.” (bbc.com/hindi)

 
 


अन्य पोस्ट