अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस में दिए भाषण में पाकिस्तान का क्यों किया धन्यवाद?
05-Mar-2025 11:27 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को धन्यवाद कहा.
उन्होंने कहा, “साढ़े तीन साल पहले आतंकवादियों ने 13 अमेरिकी सैनिकों और अन्य अनगिनत लोगों की हत्या कर दी थी.”
उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में इस घटना के मास्टरमाइंड को पकड़ा है और इस समय उसे अमेरिका लाया जा रहा है जहां उसे अमेरिकी क़ानून का सामना करना होगा. ”
“उसे पकड़ने में मदद के लिए ख़ासकर पाकिस्तान सरकार का बहुत धन्यवाद.”
साल 2021 में अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी अगुवाई वाली सेना की अराजक वापसी के दौरान हुए हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों और 170 लोगों की मौत हो गई थी.
इसे अबी गेट बाम्बिंग के नाम से जाना जाता है. ट्रंप ने बताया कि इन्हीं मौतों के लिए ज़िम्मेदार शख़्स पाकिस्तान ने पकड़ा है और अब उसे अमेरिका लाया जा रहा है.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे