अंतरराष्ट्रीय
हवाई में ज्वालामुखी से लावा फूटा, 150 फुट से ज्यादा ऊंचाई तक पहुंचा
05-Mar-2025 9:15 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
होनोलूलू (अमेरिका), 5 मार्च। अमेरिका के हवाई में मंगलवार को ज्वालामुखी से लावा फूटा और 150 फुट से ज्यादा ऊंचाई तक गया। रुक-रुक कर हो रहे विस्फोट के कारण लावे के और ऊंचाई तक जाने की आशंका है।
बिग आइसलैंड के ‘हवाई वोलकेनोज़ नेशनल पार्क’ में स्थित विश्व के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक ‘किलाउआ’ के शिखर पर 23 दिसंबर से विस्फोट होना शुरू हुआ।
मंगलवार को 12वां विस्फोट हुआ। हवाई ज्वालामुखी वेधशाला ने कहा कि सुबह हल्के प्रवाह के साथ लावा निकलना शुरू हुआ लेकिन दोपहर में इसमें तेजी आई। लावा 150 से 165 फुट तक की ऊंचाई तक गया और इसके और ऊंचाई पर जाने की आशंका है।
विस्फोट से किसी भी आवासीय क्षेत्र को खतरा नहीं है। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे