अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना शुरू कर दिया है.
इस बीच आज ट्रंप के भाषण के जो अंश बीबीसी को मिले हैं उनमें यूक्रेन को सैन्य मदद, क्रिटिकल मिनरल्स और महंगाई को कम करने जैसे विषय शामिल हैं.
अमेरिका में महंगाई के लिए ट्रंप पिछले बाइडन प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगे.
ट्रंप अंडों की क़ीमतें बढ़ने के लिए बाइडन को ज़िम्मेदार ठहराएंगे और कहेंगे, “हम इसे कम करने की कड़ी मेहनत कर रहे हैं.”
अमेरिकी राष्ट्रपति यह भी कहेंगे, बाइडन की ग्रीन एनर्जी नीतियों की वजह के बिजली उत्पादन के प्लांट और पाइपलाइनें बंद हो गईं, “और इसीलिए मैंने कार्यभार ग्रहण करने के पहले ही दिन एनर्जी इमरजेंसी की घोषणा की थी.”
ट्रंप कहेंगे, “मेरा प्रशासन अलास्का में एक विशाल पाइपलाइन बनाने को लेकर काम कर रहा है, जोकि दुनिया की सबसे बड़ी पाइपलाइन होगी, जहां जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देश हमारे पार्टनर बनना चाहेंगे.”
ट्रंप के भाषण में यूक्रेन का ज़िक्र करते हुए कहेंगे, “यूरोप ने यूक्रेन की रक्षा करने से अधिक रूसी तेल खरीदने पर खर्च किया है. मैं यूक्रन में संघर्ष को समाप्त करने की जी-जान से कोशिश कर रहा हूं.”
ट्रंप आप्रवासियों के निष्कासन के लिए और फ़ंडिंग मुहैया कराने के लिए कांग्रेस से कहेंगे. (bbc.com/hindi)