अंतरराष्ट्रीय

ज़ेलेंस्की से बहस पर डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद ने ट्रंप और वेंस से की ये मांग
01-Mar-2025 9:36 AM
ज़ेलेंस्की से बहस पर डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद ने ट्रंप और वेंस से की ये मांग

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से बहस पर अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद मेडेलिन डीन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से 'अपमानजनक व्यवहार' के लिए माफ़ी मांगने को कहा है.

मेडेलिन डीन ने बीबीसी के कार्यक्रम 'द वर्ल्ड टूनाइट' में कहा, "उन्होंने सातवीं क्लास के बदमाश बच्चों की तरह व्यावहार किया."

मेडेलिन डीन ने इस विवाद को बढ़ाने का आरोप जेडी वेंस पर लगाया.

डीन ने पिछले साल यूक्रेन का दौरा भी किया था.

डीन ने कहा, "मैंने ज़ेलेंस्की और उनके साथ काम करने वाले सभी लोगों, ज़मीनी स्तर पर मौजूद जनरलों और आम सैनिकों से यही सुना है, 'धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, हम आप पर निर्भर हैं'."

वहीं अमेरिकी कांग्रेस की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने व्हाइट हाउस में हुई घटना को "शर्मनाक व्यवहार" बताया है.

पेलोसी ने एक्स पर लिखा, "यूक्रेन के निर्वाचित नेता को राष्ट्रपति कार्यालय में बुलाना और उनके साथ सम्मानजनक तरीके से बातचीत करना अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए अपनी शक्ति प्रदर्शन होता. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के शर्मनाक व्यावहार की वजह से आप यह कभी नहीं जान पाएंगे. पुतिन इस घटना से बहुत खुश होंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट