अंतरराष्ट्रीय
मई में बंद हो जाएगा स्काइप, माइक्रोसॉफ़्ट ने किया एलान
01-Mar-2025 8:42 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मई 2025 की शुरुआत से अब स्काइप का ऑनलाइन वजूद ख़त्म हो जाएगा.
कंपनी ने एक्स पर जानकारी दी है कि मई से स्काइप ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगा.
लेकिन, स्काइप के यूज़र्स आने वाले कुछ दिनों बाद अपने लॉग इन के आधार पर माइक्रोसॉफ़्ट टीम्स में साइन इन कर सकेंगे.
कंपनी के बयान के अनुसार, "सभी चैट और संपर्कों से जुड़े रहने के लिए अपने स्काइप अकाउंट से माइक्रोसॉफ़्ट टीम्स फ़्री में आप साइन इन कर सकते हैं."
इंटरनेट फ़ोन और वीडियो आधारित सेवा स्काइप का, 2000 के दशक के मध्य से इंटरनेट कॉलिंग के बाज़ार पर दबदबा था.
स्काइप की सेवा को माइक्रोसॉफ़्ट ने 14 साल पहले 8.5 अरब डॉलर में ख़रीदा था. उस समय माइक्रोसॉफ़्ट की ओर से होने वाला यह सबसे बड़ा अधिग्रहण था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे