अंतरराष्ट्रीय

ज़ेलेंस्की से व्हाइट हाउस में उनके कपड़ों को लेकर क्या पूछा गया, उन्होंने क्या दिया जवाब?
01-Mar-2025 8:40 AM
ज़ेलेंस्की से व्हाइट हाउस में उनके कपड़ों को लेकर क्या पूछा गया, उन्होंने क्या दिया जवाब?

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में तीखी बहस शुरू होने के ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से एक पत्रकार ने सवाल किया कि वो कॉम्बेट गियर (सैनिकों के साज़ो-सामान और कपड़े) पहनना क्यों पसंद करते हैं?

उनसे पूछा गया, "आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं? क्या आपके पास सूट है? कई अमेरिकियों को आपसे शिकायत है कि आप राष्ट्रपति कार्यालय की गरिमा का सम्मान नहीं कर रहे हैं."

इस सवाल पर ज़ेलेंस्की ने कहा, "मैं ऐसे कपड़े युद्ध समाप्त होने के बाद पहनूंगा. शायद आपकी तरह कुछ, शायद कुछ बेहतर कपड़े, शायद कुछ सस्ते कपड़े."

ज़ेलेंस्की से यह सवाल दक्षिणपंथी मीडिया नेटवर्क रियल अमेरिकाज़ वॉयस के राष्ट्रपति भवन के चीफ़ कॉरेस्पोंडेंट ब्रायन ग्लेन ने पूछा.

ज़ेलेंस्की आमतौर पर यूक्रेन के एक ख़ास प्रतीक वाला स्वेटशर्ट पहनते हैं. यहां तक कि दुनिया के प्रमुख नेताओं के साथ मीटिंग में भी वो ऐसे ही कपड़े में नज़र आते हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट