अंतरराष्ट्रीय

चिली में बत्ती गुल होने के बाद सड़कों पर सेना तैनात, क्या है वजह?
26-Feb-2025 10:42 AM
चिली में बत्ती गुल होने के बाद सड़कों पर सेना तैनात, क्या है वजह?

चिली में पावर कट से देश का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है, हालांकि राजधानी सैंटियागो के कुछ हिस्सों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है.

देशव्यापी पावर कट के बाद प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था और वहां पर सैनिकों को तैनात किया गया है.

दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल द विना देल मार को रद्द कर दिया गया है.

देश के अस्पतालों और जेलों में जेनरेटरों के जरिए बिजली आपूर्ति की जा रही है. यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है. सरकार ने इसके लिए सिस्टम फेलियर को जिम्मेदार ठहराया है.

चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने टीवी संबोधन के दौरान कहा, "पावर कट से 80 लाख घर प्रभावित हुए थे. अब तक आधे घरों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट