अंतरराष्ट्रीय

सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला दोषी साबित, कितने साल की सज़ा मिली?
22-Feb-2025 8:40 AM
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला दोषी साबित, कितने साल की सज़ा मिली?

ब्रिटिश-भारतीय मूल के लेखक सर सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में हुए हमले के मामले में न्यू जर्सी के रहने वाले 27 वर्षीय हादी मातार को जानलेवा हमले का दोषी पाया गया है.

अगस्त 2022 में हुई इस घटना में लेखक सलमान रुश्दी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनको इस दौरान एक आंख, एक बांह और लिवर में चोटें आई थीं.

अब अदालत ने 27 वर्षीय हादी मातार को सलमान रुश्दी पर हमला करने और उनकी हत्या करने के प्रयास का दोषी पाया है.

अदालत ने शुक्रवार को हादी मातार को 30 साल से ज़्यादा समय तक जेल में रहने की सज़ा सुनाई है.

वेस्टर्न न्यूयॉर्क स्टेट में शटॉकुआ काउंटी कोर्ट में दोषी हादी मातार पर दो हफ़्ते तक ट्रायल चला. इसमें मातार को दोषी पाया गया.

इसके अलावा, अदालत ने हादी मातार को सर सलमान रुश्दी का साक्षात्कार लेने वाले हेनरी रीज़ को भी हमले में घायल करने का दोषी पाया. दरअसल, हेनरी रीज़ हमले के वक़्त लेखक रुश्दी के साथ मंच पर मौजूद थे.

हेनरी रीज़ को सिर में हल्की चोट आई थी. 77 वर्षीय सलमान रुश्दी ने इस बात की पुष्टि की कि जब वो ऐतिहासिक शटॉकुआ इंस्टीट्यूशन में थे, तब उन्होंने हादी मातार को उनकी ओर दौड़ते हुए आते देखा था.

उन्होंने बताया, “पहले मुझे लगा था कि यह मुझे मुक्का मारेगा, लेकिन जब तक वो कुछ समझ पाते, तब तक यह व्यक्ति उनको कुल 15 बार चाकू मार चुका था. इस हमले में उनकी आंख, गाल, गर्दन, सीना, जांघ पर चोट लग चुकी थी.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट