अंतरराष्ट्रीय

-मैक्स माट्ज़ा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने यूक्रेन में युद्ध को ख़त्म करने के लिए ‘कुछ नहीं किया’ है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बात ऐसे वक़्त कही है, जब ये दोनों नेता अगले सप्ताह व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने आने वाले हैं.
ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के पास शांति समझौते को लेकर ‘कोई तरीक़ा’ नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि वो इतने महत्वपूर्ण हैं कि वो मीटिंग में मौजूद रहें.”
रूस ने साल 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था. तब से ब्रिटेन, फ़्रांस समेत अन्य सहयोगी देश यूक्रेन को हथियार और अन्य मदद भेजते आ रहे हैं.
सोमवार को यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन को लेकर पेरिस में एक आपातकालीन बैठक की थी. यह बैठक अगले दिन सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के बीच होने वाली बैठक से ठीक एक दिन पहले की गई थी.
यूरोपीय नेताओं को इस बात की आशंका थी कि इस शांति समझौते से यूक्रेन और यूरोप को अलग रखा जा सकता है.
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर और फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की आलोचना करने के बावजूद, फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं की तारीफ़ की.
उन्होंने राष्ट्रपति मैक्रों को एक ‘दोस्त’ बताया जबकि पीएम स्टार्मर को ‘एक अच्छा व्यक्ति’ बताया.
राष्ट्रपति मैक्रों सोमवार को वॉशिंगटन डीसी पहुंच सकते हैं जबकि पीएम स्टार्मर के गुरुवार को व्हाइट हाउस पहुंचने की संभावना है. (bbc.com/hindi)