अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी से भारतीय निर्वासित लोगों को लेकर अमेरिकी विमान के अमृतसर पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने प्रतिक्रिया दी है.
बिना वैध दस्तावेज़ों के अमेरिका में रह रहे भारतीयों के दूसरे जत्थे को लेकर अमेरिका का विमान 15 और 16 फ़रवरी को भारत पहुंचा था.
इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हम लोगों ने अपनी चिंता अमेरिकी सरकार के साथ साझा की थी कि निर्वासित किए जा रहे लोगों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाना चाहिए और उनकी धार्मिक संवेदनाओं को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए."
उन्होंने कहा, "हमारी समझ के हिसाब से 15 और 16 फ़रवरी को अमृतसर में जो जहाज़ आए, उसमें बच्चों और महिलाओं को किसी भी प्रकार की बेड़ियों का शिकार नहीं होना पड़ा."
दरअसल, जब अमेरिका का पहला विमान निर्वासित किए गए भारतीय को लेकर भारत पहुंचा था, तब उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां थी, जिसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. (bbc.com/hindi)