अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ़ की चेतावनी पर कांग्रेस बोली- 'पीएम मोदी मुस्कुरा रहे थे'
21-Feb-2025 6:49 PM
ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ़ की चेतावनी पर कांग्रेस बोली- 'पीएम मोदी मुस्कुरा रहे थे'

कांग्रेस पार्टी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने की चेतावनी पर मोदी सरकार को घेरा है.

शुक्रवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, '' रेसिप्रोकल टैरिफ़ की बात पर पीएम मुस्कुरा क्यों रहे थे? हमें नहीं मालूम.''

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी बिना बुलाए अमेरिका जाते हैं. जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ थी तब बुलाया नहीं गया उनको. फिर भी गए. क्यों गए, यह आप लोग इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारिता के जरिये मालूम करिए.''

खेड़ा ने कहा, “लेकिन वहां जाकर मंच पर साथ में खड़े होकर ट्रंप साहब कहते हैं कि हम रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाएंगे. सीधा अपमान,सीधा धमकी. ये खिसियाते हुए मुस्कुरा रहे हैं. या तो समझ में नहीं आया कि क्या बोले?”

उन्होंने कहा, '' हमें नहीं मालूम कि क्यों खिसिया रहे थे, क्यों मुस्कुरा रहे थे. मुस्कुराने लायक तो कोई बात ही नहीं थी.''

उन्होंने कहा, “हम बार-बार उनसे यही पूछना चाहते हैं कि आप ट्रंप साहब की धमकी सुनकर आ गए. उन्होंने कहा कि हम ब्रिक्स ख़त्म कर देंगे. मुस्कुरा रहे हैं साहब. उन्होंने कहा टैरिफ़ लगा देंगे भारत पर, मुस्कुरा रहे हैं साहब. अनुवादक दो थे, इसलिए कोई यह नहीं कह सकता है कि उनको अंग्रेज़ी समझ में नहीं आ रही थी.''

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे. वहां ट्रंप ने मोदी के सामने रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने की बात कही थी. कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट